शिवसेना जिला इकाई की बैठक.. पूर्व महापौर प्रत्याशी रेवती यादव जी के निवास स्थान में संपन्न.. साथ ही रेवती यादव बने शिवसेना महिला जिला अध्यक्ष…

One bharat national news

बिलासपुर शिवसेना जिला इकाई की बैठक पूर्व महापौर प्रत्याशी रेवती यादव जी के निवास स्थान में संपन्न हुआ जिसमें आगामी कार्यक्रम रामनवमी शोभायात्रा को भव्य तरीके से निकलने की तैयारी के संदर्भ  में चर्चा की गई सभी विधानसभा के अध्यक्ष गढ़ और सभी पदाधिकारी वरिष्ठ कनिष्क सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी देकर दिशा निर्देश दिया गया इसके साथ ही पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमती रेवती यादव जी को महिला सेना के बिलासपुर जिला अध्यक्ष पद पर सभी के सहमति से नियुक्त किया गया 

इस कार्यक्रम में समस्त शिवसेना के सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे उन्होंने कहा कि पूरे शहर में राम नाम के नाम से गूंज उठाएंगे सभी के मुख में एक ही नाम रहेंगे जय श्री राम जय श्री  साथ ही साथ सुंदर कांड एवं संगीत, गायन, भजनों, कीर्तन से पूरा बिलासपुर गंज उठाएंगे

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रमुख नवीन यादव जिला प्रमुख मुकेश देवांगन प्रभु वस्त्रकार अनामिका अवस्थी यशवंत गोरख जमुना कश्यप यशवंत साहू नगर उप प्रमुख कमलेश कुमार गुप्ता नीलमणि द्वारिका परदेसी साहू प्रमोद, शुभम गुप्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *