बड़ा रेल हादसा.. कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मची अफरा-तफरी..

One bharat national news

बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ओडिशा में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं.

ओडिशा के कटक में चौद्वार के पास बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आज (30 मार्च) 11.54 बजे पटरी से उतर गई. ट्रेन के 11 एसी कोच पटरी से उतर गए, जिसके बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि फंसे हुए यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें.

रेलवे के अधिकारी ने क्या बताया?

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें कामाख्या एक्सप्रेस (15551) के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा, ‘अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं. सात घायल हुए है एक की मौत हुई है बाकी सभी सभी यात्री सुरक्षित हैं. जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं.’

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के सीनियर अधिकारी भी जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और सीनियर लेवल के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही ये पता चलेगा कि आखिर ये घटना कैसे हुई. हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है.’

सीएम हिमंता बोले- रेलवे और ओडिशा सरकार के संपर्क में

कामाख्या एक्सप्रेस के डीरेल होने की घटना पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी मिली है. असम सीएमओ ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में हैं. हम सभी प्रभावित लोगों से संपर्क करेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *