One bharat national news

रायपुर बलौदा बाजार मार्ग खरोरा थाना अंतर्गत एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है दुर्घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।यह हादसा इतना भयानक था की सड़क पर लाशों के ढेर बिछ गए थे, लोगों के शरीर टुकड़ों में सड़क पर बिखरे हुए थे, बताया जा रहा है कि हादसा करीबन रात 11:30 बजे की आसपास की है जहां पर एक भारी भरकम लोहे से भरे ट्रेलर और माजदा के बीच टक्कर हुई है जिससे माजदा सवार लोगों की जान चली गई। माजदा में लगभग 50 से ज्यादा लोग सवार थे जो छठी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं जब कि 10 लोगों की हालत नाजुक बनीं हुई है जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है दरअसल,ग्राम निवासी पुनीत साहू के पुत्री के बच्चे के छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने पुनीत साहू के रिश्तेदार द्वारा स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में आज चौथिया छट्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी के नीलकंठ साहू के घर गए हुए थे, जहाँ से कार्यक्रम पश्चात वापस आ रहे थे कि रायपुर-बलौदबाज़ार रोड के सारागांव के समीप एक ट्रेलर गाड़ी क्रमांक JH-05, DP -7584 के साथ एक्सीडेंट हो जाने से माजदा वाहन में सवार 14 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जिसमे 10 महिला, 02 लड़की,01 लड़का और एक 06 माह की बच्ची शामिल है जब कि कई लोग के घायल हो गया है,घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।

रायपुर से बलौदा बाजार का रास्ता बड़ा ही कठिन हो चुका है इस रास्ता में आए दिन बड़ा हादसा होता रहा था है विधानसभा थाने से लेकर बलोदा बाजार थाने तक तीन से पांच मौतें होते आ रहा है, क्योंकि इस रास्ते पर बिलासपुर रायगढ़ वाली लाइन की ट्रकों और ट्रेलर भरमार तरीके से चल रही हैं उनके द्वारा सवारी वाहनों को साइड भी नहीं दिया जाता ऐसे में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं प्रतिदिन विधानसभा थाना खरोरा थाना पलारी थाना और बलौदा बाजार थाने में सड़क हादसों में मौत की घटनाएं दर्ज हो रही है इस घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है इस तरह के घटने में छोटे बच्चे भी शिकार हो रहे हैं।

इस तरह की घटना को देखते हुए शासन प्रशासन से लोग लगातार रायपुर बलौदा बाजार मार्ग को फोर लाइन डिवाइडर युक्त बनाने की मांग हो रही है न जाने और कितने लोगों की जान इस अव्यवस्था रोड पर जाएगी
यह सड़क बहुत ही व्यस्तता वाली सड़क है जहां 24 घंटे बड़ी-बड़ी ट्रक, ट्रेलर्स चलते रहते हैं और क्योंकि लगातार यह क्षेत्र औद्योगीकि करण का क्षेत्र बन गई है जिसे भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ती ही जा रही है जिससे आम लोगों को परेशानियां हो रही है वे दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं और असमय जान गंवा रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगा कि शासन प्रशासन इस घटनाओं से क्या सबक लेती है और जनता की जान जोखिम से निकालने के लिए कौन सा बड़ा कदम उठाती है।
फिर हाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजे गए हैं पुलिस जांच में जुट गई है और ट्रेलर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है