One bharat national news

बिलासपुर में कांग्रेसियों ने जल ,बिजली संकट के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन किया है। मंगलवार को कांग्रेस नेत्रियों ने “पानी नहीं है तो सूखे घड़े किस काम के?” कहते हुए प्रतीकात्मक रूप से घड़े जमीन पर पटक दिए। बिजली संकट को लेकर कार्यकर्ताओं ने हाथों में पंखे लहराकर विरोध जताया। हरमेंद्र शुक्ला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेता ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार जनता के प्रति बिल्कुल भी जवाबदेह नहीं है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के वार्डों में जल और बिजली की समस्या विकराल होती जा रही है। भीषण गर्मी में राहत देने के बजाय महापौर और भाजपा पार्षदों ने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

बिलासपुर के 70 वार्डो में से अधिकांश वार्डो में आज पानी की किल्लत हो रही है। वाटर लेबल नीचे चला गया है, नए बोल खनन पर शासन की ओर से पाबंदी लगाई हुई है। वही नगर निगम के टैंकरों से पानी पर्याप्त मात्रा में लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। कई जगह टेप नलो से पीने के गंदे पानी आ रही है। लोगो की शिकायती के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है।


नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान हालात पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को चैनल गेट के सामने तैनात किया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग आधे घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो अगली बार आंदोलन और भी तीव्र और उग्र रूप लेगा।