One bharat national news

IPL 2025 Final : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीत लिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ RCB IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन टीम बन गई है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी और उन्हें 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली ने खेली अहम पारी
बेंगलुरु की ओर से स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 25, मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने 24-24 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंदों में 17 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

अंत तक लड़ती रही पंजाब
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही। प्रभसिमरन सिंह (26) और जोश इंग्लिस (39) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर केवल 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। प्रियांश आर्य (24), नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने अंत में जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन टीम 184 पर सिमट गई।

RCB के लिए क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और शेफर्ड ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

RCB की जीत पर जश्न
इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही RCB ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने का 17 साल पुराना सपना पूरा किया। मैदान पर खिलाड़ी और ड्रेसिंग रूम में सपोर्ट स्टाफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं आरसीबी फैंस के बीच भी इस जीत को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है।
अब तक के IPL चैंपियन
- चेन्नई सुपर किंग्स – 5 बार
- मुंबई इंडियंस – 5 बार
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 3 बार
- राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात जायंट्स और अब RCB – 1 बार
बेंगलुरु और पंजाब की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार