संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर:5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर श्री राम मंदिर वाटिका के प्रांगण में (पंडित शास्त्री उद्यान) के पास विद्या नगर में श्री राम परिवार द्वारा एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे सभी वर्गों के लोगों ने अपना अपना सहयोग, प्रदान किए इस शुभ अवसर पर श्री राम परिवार के मुखिया, छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व पूर्व कांग्रेस पार्षद श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर जी उपस्थित रहे
रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने अपने संदेश में कहा, “पर्यावरण मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। वर्तमान में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए सभी नागरिकों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और उनकी देखभाल बच्चों की तरह करनी चाहिए। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि मानव जीवन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं इसमें धार्मिक दृष्टि से भी पुण्य का कार्य है।”
कार्यक्रम में कमल अग्रवाल, राजकुमार द्विवेदी, विनय अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, अर्जुन द्विवेदी, रितिक सिंह, राम द्विवेदी, विराज रजक, लखन द्विवेदी, यश सिंह, राजेश गंगवानी, राजेंद्र मिश्रा, गुड्डू चंदेल, संदीप मिश्रा, शंकर उपाध्याय, विनय कुमार, ओम श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, यतींद्र तिवारी, ईशान सिंह, आनंद मिश्रा, राम कृष्ण भुरंगी, पंडित सचिन द्विवेदी सहित वार्ड व शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।पर्यावरण बचाओ धरती बचेगी की चारों तरफ हरियाली होगी श्री राम परिवार ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास वृक्षारोपण करें और हरियाली को बढ़ावा दें।