One bharat national news

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक के बाद एक दो बड़ी कार्रवाई कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कि बड़ी कार्रवाई : पहली कार्यवाही PWD का EE 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार जगदलपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टैंभूरने को ACB ने उनके सरकारी आवास (साकेत कॉलोनी) में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से काम दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने ACB में शिकायत दर्ज कराई। फिर ACB की टीम ने जाल बिछाया कर EE को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। फिलहाल अभियंता से पूछताछ जारी है।
दूसरी कार्रवाई…
मुंगेली जिले के लोरमी में भी अवैध बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग सीएसपीडीसीएल के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
पाली निवासी नंद कुमार साहू ने अपने घर में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए सीएसपीडीसीएल कार्यालय लोरमी में आवेदन दिया था। 11 जून को उसके घर में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता पहुंचे और अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करने की बात कह सप्लाई तार काट दिया। इसके साथ ही बिजली चोरी का केस बनाने के नाम से धमकाया। फिर बचने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। बातचीत के बाद 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।।
पर प्रार्थी रिश्वत देना नहीं चाहता था। इसलिए उसने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर इकाई में इसकी शिकायत कर दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप का आयोजन कर प्रार्थी नन्द कुमार साहू को 15 हजार रुपए देकर भेजा। प्रार्थी जब इंजीनियर के पास पहुंचा तो इंजीनियर ने रुपए खुद अपने हाथ में न लेकर अपने कार के डैशबोर्ड के नीचे के खंड में रखवाया। जिसके बाद आसपास मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीएसपीडीसीएल की जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को पकड़ते ही आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उनके कार से रिश्वत की रकम जप्त कर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर मुंगेली न्यायालय में पेश किया गया है