One bharat national news
विधायक अटल श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह समेत, सरपंच उपसरपंच ने शहीद शिवपाल सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान विधायक ने शहीद शिवपाल सिंह के परिजनों को दुःख की घड़ी में ढाँढस बंधाया
शहीद शिवपाल सिंह के अंतिम दर्शन कर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली देते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पूरी कोटा विधानसभा को आप पर गर्व है

Bilaspur बिलासपुर। विधानसभा कोटा के बेलगहना के ग्राम बिल्लीबंद के निवासी 30 वर्षीय शिवपाल सिंह जो एसएसबी की जामतड़ी चौकी में तैनात थे जो शहीद हो गये। शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम पहुंचा शासकीय सम्मान के साथ परिवार जनों को जवानो ने शहीद का शव सौपा इस अवसर पर अंतिम दर्शन करने के लिए ग्रामीणों के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव
ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह कांग्रेस के साथी दिलीप श्रीवास अफजल खान जफर खान सरपंच सूर्यभान पूर्व उपसरपंच सुंदर साहू बजरंग जायसवाल के साथ उपस्थित रहे पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर विधायक ने श्रद्धांजली दी। अंतिम क्रियाकर्म में शामिल हुए शहीद को कंधा दिया। परिजनों के साथ रहकर उनको ढांढस बंधाया।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने शहीद शिवपाल को नमन करते हुए कहा कि कोटा विधानसभा की जनता हमेशा आप पर गर्व करेंगी 30 वर्ष की अल्पायु में ही देश की सेवा करते हुए शहीद हुए है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूॅ कि आपको अपने श्रीचरणों में जगह दे एवं परिवार एवं हम सबको इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।