तखतपुर मुंगेली मुख्य मार्ग मनियारी नदी पुल पर में प्रदर्शन करने वाले 12 आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार …

One bharat National News

बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग की जर्जर हालत और लगातार हो रहे गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं से नाराज लोगों ने गुरूवार को तखतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी जिससे उनके काफिले को वापस लौट ना पड़ा था  प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है आप को बताते चले कि लोगों ने खराब सड़क को  ठीक करने के लिए दो दिन पहले ही जन आंदोलन की चेतावनी दी थी जब केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लगभग 3 बजे मनियारी पुल के पास पहुँचे तो लोगों ने मनियारी नदी पुल के सामने खड़े हो कर  प्रदर्शन करना शुरू कर दिए, प्रदर्शनकार्यों ने शासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन लोग अपनी जगह से नहीं हटे, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री की पायलटिंग गाड़ी वापस मुड़ गई और पूरा काफिला रूट बदलकर चला गया, इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शन कार्यों को गिरफ्तार कर लिया है

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

  1. बादल निर्मलकर पिता दिनेश उम्र 18 साल 05 माह निवासी वार्ड क्रमांक 03 तखतपुर
    1. इंद्राज सिंह ठाकुर पिता विरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 19 साल वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड तखतपुर (
    2. विरेन्द्र उर्फ विरू ताम्रकार पिता तिलक उम्र 24 साल निवासी तमेर पारा तखतपुर
      04 राजू निर्मलकर पिता दिलाराम उम्र 25 साल निवासी वार्ड 06 पाठकपारा तखतपुर जिला बिलासपुर
      05 शैलेन्द्र मानिकपुरी पिता स्व लक्ष्मण उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड तखतपुर
    3. करन गोस्वामी पिता दिलीप गोस्वामी उम्र 18 वर्ष 05 माह वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर
  2. दीनु सिह ठाकुर पिता लक्ष्मण ठाकुर उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 तखतपुर
  3. अभय क्षत्री पिता राजू क्षत्री उम्र 19 साल निवासी कुम्हारपारा बरेला जिला मुंगेली
  4. दीपक यादव पिता लक्ष्मीकांत उम्र 19 साल निवासी बहुरता थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
    10 अमर निर्मलकर पिता संतन उम्र 20 साल साकिन टिकरीपारा तखतपुर जिला बिलासपुर
    11 जय दीप श्रीवास पिता रेखा राम श्रीवास उम्र 18 साल 11 माह निवासी बहुरता थाना तखतपुर
  5. रवि श्रीवास पिता नकुल प्रसाद धुरी उम्र 20 साल निवासी मंडी चैक तखतपुर जिला बिलासपुर
    श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा दिनांक 10.07.2025 को बिलासपुर मुगेली मुख्य मार्ग मे मनियारी पुल के पास तखतपुर मे चक्का जाम करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश किया गया था, जिसके परिपालन में तखतपुर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में शामिल सभी 12 आरोपियों को आज विधिवत गिरफतार किया गया तथा पृथक से 170, 126, 135 (3) BNSS के तहत श्रीमान कार्यपालक दण्डाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *