बिलासपुर में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान एक हाईटेक नकल का पर्दाफाश.. यहां मुन्ना भाई नहीं, बल्कि मुन्नी बहन को नकल करते रंगे हाथों पकड़ा..

One bharat national news

बिलासपुर. बिलासपुर में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान एक हाईटेक नकल का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुन्ना भाई नहीं, बल्कि मुन्नी बहनों को नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया. पकड़ी गई एक छात्रा परीक्षा केंद्र के अंदर बैठकर इम्तिहान दे रही थी, जबकि उसकी दूसरी सहेली बाहर से वॉकी-टॉकी के जरिए उसे जवाब बता रही थी. इस पूरे गोरखधंधे को दो स्थानीय युवाओं ने पकड़ा है. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा के पास से नकल के उपकरण बरामद किए गए हैं.

मुन्ना भाई MBBS के बाद अब मुन्नी बहन का कारनामा सामने आया है। जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा में बैठी मुन्ना बहन ने कॉलर में लगा माइक्रो कैमरा, और वॉकी टॉकी रखा था। वहीं दूसरी ऑटो में बैठकर प्रश्नों का दे जवाब रही थी। NSUI के कार्यकर्ताओं ने हाईटेक नकलचियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के 113 पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा आज सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक थी. बिलासपुर शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां एक छात्रा परीक्षा देने आई थी, जबकि उसकी सहेली टेम्पो में बैठकर वॉकी-टॉकी से उसे सवालों के जवाब बता रही थी.

परीक्षा दे रही छात्रा ने अपने अंतर्वस्त्रों में एक कैमरा छुपा रखा था. इस कैमरे का फ्लैश बाहर बैठी सहेली के मोबाइल पर डिस्प्ले हो रहा था. बाहर बैठी सहेली, अंदर परीक्षा दे रही छात्रा के पास रखे मोबाइल से प्रश्नों को देखने के बाद गूगल पर उत्तर सर्च करती और फिर वॉकी-टॉकी के माध्यम से अंदर बैठी छात्रा को बताती थी.
इसी दौरान कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े दो युवक विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा की सहेली को नकल करवाते हुए पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की गई और अंदर कैमरा लेकर परीक्षा दे रही छात्रा का नाम पूछा गया. शुरुआत में वह मुकरती रही और फिर छात्र नेताओं से उलझने लगी. जब दोनों छात्र नेताओं ने पुलिस बुलाने और परीक्षा हॉल में अंदर जाकर सभी छात्राओं की चेकिंग करवाने की धमकी दी, तब भी वॉकी-टॉकी लेकर बैठी युवती ने अपनी सहेली का नाम नहीं बताया.

पकड़ी गई छात्रा ने भागने की कोशिश..

पूछताछ करते-करते 12:15 बज गए और परीक्षा खत्म हो गई. तभी अंदर कैमरा लेकर परीक्षा दे रही छात्रा बाहर निकली. अपनी सहेली को छात्र नेताओं से घिरा देख वह हड़बड़ा गई और डरकर भागने लगी. उसने चिल्लाकर अपनी सहेली को भी भागने के लिए कहा. छात्र नेताओं ने वहां मौजूद अन्य युवतियों और छात्राओं की मदद से परीक्षा दे रही छात्रा को पकड़ा. उसे वापस परीक्षा केंद्र में लाया गया और केंद्राध्यक्ष तथा परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद अन्य परीक्षकों को सूचना देकर छात्रा की तलाशी लेने को कहा गया. महिला परीक्षकों द्वारा ली गई तलाशी में छात्रा के अंतर्वस्त्रों में टेप से चिपका कैमरा और माइक मिला.

बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं अंबिकापुर से परीक्षा देने आई थीं. नकल करते पकड़ी गई छात्रा की उत्तर पुस्तिका को अलग से चिह्नित करके रखा गया है.

NSUI ने ऐसे किया भंडाफोड़..

इस संबंध में एनएसयूआई के छात्र नेता विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वॉकी-टॉकी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल करवाई जा रही है. हमने अपने संगठन की दो छात्राओं को परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात कर पहले वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जब हमारे संगठन की छात्राओं ने मामले की पुष्टि की, तब हम मौके पर पहुंचे और इस हाईटेक नकल के पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *