बस्तर जिले में बड़ा सड़क हादसा.. सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर-हेल्पर की मौत…

One bharat National news

बस्तर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो अधिकतर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर बस में ही बुरी तरह फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानी पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल बाकी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *