नेशनल हाईवे पर रील बनाना पड़ा भारी रईसजादों पर FIR ..हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस की तेज कार्रवाई …

One bharat National news

बिलासपुर (सकरी) राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानबूझकर ट्रैफिक बाधित करने और रील बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले वेदांश शर्मा एवं उसके साथियों के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, वेदांश शर्मा व उसके सहयोगियों ने अपने निजी वाहनों को बीच हाईवे पर खड़ा कर न सिर्फ आमजन की आवाजाही में रुकावट डाली, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस कृत्य से सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस घटना के संबंध में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 126(2), 285 एवं 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्त वाहनों की विधिवत जप्ती की गई है तथा वेदांश शर्मा एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल दिखावे के लिए सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करना एक गंभीर अपराध है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *