One bharat National news
जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा, ट्रेनिंग से लौट के बाद उनके गृहग्राम सुर, थाना सीतापुर में करंट लगने से दुःखद निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, निरीक्षक राम साय पैंकरा अपने पुराने मकान में सीपेज (रिसाव) की समस्या को ठीक करने के उद्देश्य से आवश्यक सामान ढूंढने गए थे। पुराने घर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उनका हाथ खुले बिजली के तार से छू गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
जब उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने घर पहुँचीं, तो उन्होंने देखा कि बिजली का तार राम साय पैंकरा के हाथ से चिपका हुआ था और उसमें से चिंगारी निकल रही थी। उनकी पत्नी ने झाड़ू की सहायता से तार को अलग किया, लेकिन तब तक निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था।
इस मामले में सूचक की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जाँच में लिया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग और उनके गृहग्राम में शोक की लहर है।