संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इसे चरितार्थ कर रही है शहर की गौ सेवा समिति। समिति के सदस्य शहर एवं आसपास के क्षेत्र में घायल गायों की सेवा कर रहे हैं, इसी कड़ी में स्कूल चौक चिंगराजपारा में पैर से घायल अवस्था में बैठी गाय को सकुशल चलने के लिए मलहम पट्टी, प्लास्टर आदि ,बांधकर छोड़ गया जिससे वह ठीक से चल सके उनका पर सकुशल ठीक हो जाए उनके पैरों में किस प्रकार का दर्द ना इस सभी को ध्यान में रखते हुए कार्य किया गया
वाहन दुर्घटना या अन्य कारण से अक्सर सड़कों, गलियों में गाय, बछड़े आदि घायल हो जाते हैं। कई बार उपचार के अभाव में कई गायों की मौत भी हो जाती है लेकिन शहर की गौसेवा समिति ने ऐसे ही घायल गाैवंश की सेवा का बीड़ा उठाया है।समिति के कार्यों से प्रभावित होकर अनेक प्रतिष्ठित लोग भी संस्था से जुड़ रहे हैं। समिति के लोग कहीं भी गौवंश घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंच जाते और घायल गायों की सेवा करने में जुट जाते हैं

चिंगराजपारा गंधर्व भवन के सामने गाय घायल अवस्था में बैठी हुई कि सूचना मिली। सूचना मिलते ही शियांश पाण्डे, शुभम, योगेश, संदीप (सोनू),कान्हा, पिंटा गंधर्व , राकेश वर्मा, देवा कश्यप आदि मोहल्लावासियों पहुंच गए और चेक किए कि पैर के किस हिस्से में जख्म लगा हैं। टिक होने की उम्मीद कम थीं। जिसको देखते हुए गौ रक्षक शियांश पाण्डे को फोन किया गया और बताया कि गाय का पर इस प्रकार से लग गए हैं जिसको सुनते ही तत्काल शियांश अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गया, और शुभम, योगेश, के सहयोग से बेहतर उपचार के बाद उन्हें सकुशल छोड़ दिया गया।