One bharat national news

बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर के सदर बाजार के ज्वेलर्स कारोबारी से दिनदहाड़े दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे एक महिला अजय ज्वेलर्स में नकली ब्रेसलेट टिका करीब दो लाख का असली सोना लेकर फरार हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को 62 वर्षीय दुकान संचालक अजय कुमार शाह दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान ब्लैक सूट में एक 40- 45 वर्षीय महिला दुकान में पहुची और एक ब्रेसलेट दिखाते हुए उसके बदल दूसरा ब्रेसलेट देने कहा, ब्रेसलेट का वजन लगभग 19 ग्राम था। संचालक ने महिला को पुराने के बदले 15 ग्राम वजन का नया ब्रेसलेट दिखाया, जिसकी कीमत लगभग ₹1,86,000 थी। महिला ब्रेसलेट लेकर चलते बनी।
कुछ देर बाद सन्देह होने पर जब श्री शाह ने ब्रेसलेट की जांच कराई तो जांच में पता चला कि महिला ने जो ब्रेसलेट दिया था, वह सोने का है ही नही, इस बात का पता चलने पर व्यापारी ने आसपास के अन्य ज्वेलर्स संचालको को सूचित कर महिला की तलाश कराई। पर जब पता नही चला तो उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई।
व्यवसायी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी महिला के सम्बंध में पता लगाने बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी महिला फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।