एक ही परिवारों के चार लोगों की निर्मम हत्या , क्षेत्र में फैला सनसनी परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे शामिल…

One bharat national news

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना ने निकल कर सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई। बाद में सभी शवों को घर के पास गोबर के ढेर में दबा दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। इस घटना से गांव और आसपास के इलाको में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45 वर्ष), उनकी पत्नी सोहद्रा (40 वर्ष), बेटा अरविंद (10 वर्ष) और बेटी शिवांगी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीन दिनों से बंद पड़े मकान से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो घर के पास गोबर के ढेर में चारों शव दबे हुए मिले।

सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस जघन्य वारदात से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।  रायगढ़ की यह वारदात न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में सनसनी फैलाने वाली है। चार मासूम जिंदगियों को इतनी बेरहमी से खत्म करने की घटना ने इंसानियत को झकझोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *