संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
’’ ऑपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।
’’ प्लॉट अंदर से चोरी करने वाले पुलिस के गिरफ्त मे।
’’ प्लॉट से तांबा वायर, पिग आयरन व अन्य जुमला 30 कि.ग्रा की चोरी।

नाम आरोपीगण
1. सालिगराम धु्रव पिता बलदाउ राम धु्रव उम्र 38 वर्ष निवासी पौसरी थाना बिल्हा
जिला बिलासपुर।
2. राहुल निषाद पिता चैतराम उम्र 23 वर्ष निवासी दगौरी थाना बिल्हा जिला
बिलासपुर।
3. पुनीत निषाद पिता रामखिलावन उम्र 25 वर्ष निवासी दगौरी थाना बिल्हा जिला
बिलासपुर।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि हीरामणी ज्वाले पिता मनहरण लाल ज्वाले उम्र 35 वर्ष निवासी नोवा आयरन एण्ड स्टील लि. दगौरी का दिनांक 24.09.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.09.2025 को प्लॉट मे पेट्रोलिंग दौरान प्लॉट अंदर से 02 व्यक्ति सामान चोरी कर दीवाल फांदकर बाहर जा रहे थे जिसे आवाज देने पर चोरी का सामान छोडकर भागने लगे जो प्लॉट के बाहर नदी के बहाव के कारण भाग नही सके जिसे पकडकर नाम पूछने पर अपना-अपना नाम, राहुल निषाद, पुनीत निषाद बताये जिनसे पूछताछ करने पर प्लॉट सालिगराम धु्रव के साथ चोरी करना बताये रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर घटना के हालात से श्रीमान वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर आरोपीगण सालिगराम धु्रव पिता बलदाउ राम धु्रव उम्र 38 वर्ष निवासी पौसरी 2.राहुल निषाद पिता चैतराम उम्र 23 वर्ष निवासी दगौरी 3. पुनीत निषाद पिता रामखिलावन उम्र 25 वर्ष निवासी दगौरी से पूछताछ कर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे चोरी हुये मशरूका तांबा वायर, पिग आयरन व अन्य जुमला 30 कि.ग्रा कीमती मशरूका 7500 रूपये जप्त कर तीनो आरेापियो को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्र.आर. 1034 अरविन्द तिग्गा आरक्षक संतोष मरकाम, अर्जुन जांगडे की अहम भूमिका रही।