One bharat national news

बढ़ती बिजली दरों के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन राजकिशोर नगर जोन ऑफिस में
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया जी एवं सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के आदेशानुसार,प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी बड़े भाई भावेश शुक्ला जी एवं जिला अध्यक्ष राजू जयकिशन यादव जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में और हाफ बिजली बिल को बंद करने के विरोध में प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन किया जाना तय किया गया है।

इसी क्रम में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकिशोर नगर जोन ऑफिस में भी उक्त कार्यक्रम को करना सुनिश्चित किया गया है,जिसमें युवा कांग्रेस बेलतरा के द्वारा बड़ी संख्या में बिजली कार्यालय के समक्ष बिजली बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ ही युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ योजन को बंद करने का भी जोरों से विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय यादव, विक्की यादव, विकास दुबे, रोहित सिंह, अनिल, दीपेश, मुकरी , सोहन, अरविंद, राजू, प्रशांत एवं भारी संख्या में अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।