One bharat national news

बिलासपुर :- दो दिवसीय सशक्त महिला आर्थिक उन्नति प्रदर्शनी आर्थिक रूप से महिला उन्नति और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने हेतु कलाकृति व सेवा एक नई पहल
के तत्वाधान में आत्मनिर्भर बहनों का हौसला बढ़ाने हेतु 6 अक्टूबर को आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के महापौर पूजा विधानी होगे शामिल शहर के एक निजी होटल सिद्धिविनायक पैलेस तेलीपरा, नयर होटल अजीत के पास किया जा रहा है जिसका उद्घघाटन
बिलासपुर नगर की महापौर के कर कमल के द्वारा किया जाएगा इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन करता श्रीमती रेखा आहूजा एवं श्रीमती कंचन श्रीवास्तव लगी हुई है और उन्होंने समाज के सभी महिलाओं से और लोगों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में शामिल होकर खरीदारी करें ताकि स्वदेशी को अपनाए और देश को मजबूत बनाएं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का आपका यह एक छोटा सा प्रयास सफलता की ओर ले जाएगा, हमें महिला सशक्त बनेगी तो देश सशक्त बनेगी