One bharat national news

बिलासपुर। ग्राम मचखंडा निवासी 24 वर्षीय युवक जयप्रकाश सूर्यवंशी जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वहां गांव से रहस्यमय ढंग से कहीं गायब हो गए हैं जिसकी तलाश में परिजनों ने सभी संभावित स्थानों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया,तब उन्होंने निराशा वश नजदीकी पुलिस थाने में जाकर उनकी गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी ,पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दि है लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है घर वाले और पुलिस अपने-अपने स्तर में खोजबीन कर रही हैं घर वालों ने आम जनों से विनम्र निवेदन की है कि किसी भी सज्जन व्यक्ति को वह दिखे या उनके बारे में पता चले तो नजदीकी थाने में या परिवार वाले से संपर्क करने की अपील की है।

फिर हाल युवक का कोई पता नहीं चल पाया है और युवक का तलाश जारी है।