अवैध शराब बेचने से गांव वाले है परेशान.. गांववाले सरपंच पंच मिलकर थाने में कि लिखित शिकायत.. बड़ी कार्यवाही करने की मांग..

One bharat national news

बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुरसेना गांव के कई घरों में अवैध रूप से देशी , अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। जिससे लेकर ग्रामवासी काफी परेशान है ग्रामवासी और सरपंच पंच ने पुलिस से लिखित शिकायती दी हैं

कि गांव में अवैध शराब बेचने वाले पर कड़ी सी कड़ी कार्रवाई करने की मांग  की है जिसे अवैध शराब बिकना बंद हो जाए ,किराना दुकान के आड में शराब परोसे जाते हैं शराब की बिक्री किराने के सामान के साथ की जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत की शिकार हो रहे हैं जिसे लेकर ग्रामवासि और सरपंच और पंच ने एकजुट होकर अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

जिसे युवाओं को नशा से बचाया जा सके,युवाओं में बढ़ती नशे की लत कम हो सके, युवा स्वस्थ रहेगा तो गांव स्वस्थ रहेगा इस नारे के साथ सभी ने मिलकर एकजुट होकर ,शराब बेचने वाले और पीने वाले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

शराब खोरी पूरे ग्राम पंचायत समेत, गांव को सताने लगी थी। शाम ढलते ही रोजाना स्कूल में नशेड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जाता और नशे के बाद हुड़दंग मचाते हुए शराबी की खाली बोतलें, खाने पीने की चीजों को रैपर प्लास्टिक के गिलास  गली , मोहल्ले, चौक चौराहों, ग्राम पंचायत परिसर में फेंक देते थे।

जिससे आम लोग डर मैसूस करते थे क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की संख्या बड़ी रही थी और गांव में दहशत का माहौल बन रहा था लोग आने जाने डर रहते, शराब बेचने वाले और शराबी कभी भी लड़ाई झगड़ा मार पीट कर सकते थे ग्रामवासियों में भए का माहौल था जिसे ले कर  पुर ग्रामवासी सरपंच पंच ने नानघाट पुलिस थाने में जा कर लिखित में सूचना दी ,यदि अवैध शराब बेचने वाले पर कठोर से कठोर कार्यवाही नहीं की तो वह बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *