One bharat national news

मस्तुरी क्षेत्र में जमीन के क्रय विक्रय, अतिक्रमण करने तथा राजनितीक वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चला आ रहा था इसके पूर्व दोनो पक्षो के द्वारा एक दुसरे के विरूद्ध मस्तुरी तथा सिविल लाईन थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया जा चूका है।
आरोपी विश्वजीत अनन्त नितेश सिंह एवं उसके परिजनो तथा साथीयों को जान से मारने की नियत से अपने भाई तथा अन्य आरोपीगणो के साथ मिलकर षडयंत्र किया,
उसको मालूम था कि नितेश सिंह रोज शाम को मस्तुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथीयों के साथ बैठता है इसकी रेकी बाद घटना दिनाॅक 28/10/2025 को अंजाम दिया गया।
आरोपीगण दो मोटर सायकल में आकर घटना स्थल मेन रोड मस्तुरी में नितेश सिंह व उनके साथीयो के उपर फायर आम्र्स से लगातार फायर किये जिससे मौके पर उपस्थित नितेश सिंह के साथीयो राजू सिंह व चन्द्रभान सिंह को गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे तत्काल उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रजनेश सिंह वरष्ठि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के निर्देश व नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर घटना के 24 घण्टे के भीतर 07 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई थी।
बिलासपुर पुलिस द्वारा विवेचना के अनुक्रम में प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का रिमाण्ड लेकर पुछताछ करने पर प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, प्रकरण मंे पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अरमान उर्फ बलमजीत अनंत व चाहत उर्फ विक्रमजीत के निशानदेही पर 01 नग देशी पिस्टल, 01 नग देशी कट्टा व 01 नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा पूछताछ में प्रकरण के षडयंत्र में शामिल आरोपियो का खुलासा करने पर उक्त तथ्य की तस्दीकी शहर के महत्वपूर्ण स्थानो व होटलो/ढाबो की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले गये विवेचना दौरान अपराध में शामिल होना पाये जाने पर आरोपी अकबर खान एवं देवेश सुमन उर्फ निक्कु सुमन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियो के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है जिनके संबंध में पतातलाश विवेचना की जा रही है सभी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
प्रकरण में शामिल आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से गंभीर प्रकृति के अपराध बिलासपुर जिले के अलग अलग थानो में दर्ज है प्रकरण में धारा 111 बी.एन.एस.(संगठित अपराध) जोडकर विवेचना की जा रही है।