आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में हुआ हर्बल गुलाल प्रशिक्षण का अयोजन

रिपोर्टर भारतेंदु कौशिक

आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा हर्बल गुलाल प्रशिक्षण कराया गया और हर्बल गुलाल बनाया गया और सभी कार्यकर्ताओ द्वारा यह बताया गया की यह हर्बल गुलाल हाथो से बनाया गया शुद्ध गुलाल है। अगर हम इस गुलाल का उपयोग करते है तो कई प्रकार के जो एलर्जी होते है गुलाल से उससे बचा जा सकता हैं । इस हर्बल गुलाल प्रशिक्षण में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री संस्कार चौबे, अतिंद्रा दीवान , प्रिंस गुप्ता , अरमान खान , आंशिक अग्रवाल , मुश्कान राय, सृजन केशरवानी, रितिका गुप्ता , प्रीति सिंग , दीपा साहू , आयुष प्रसाद, राजेश सिंग, अविनाश कुमार सिंग अंकिता विषकर्म , तृप्ति पटेल , तनिष्का, उत्सव, पृथ्वी, शवरभ , विद्यांशी, राकेश, स्वेता शर्मा, इन छात्रों द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया।।

आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में हुआ हर्बल गुलाल प्रशिक्षण का अयोजन

आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा हर्बल गुलाल प्रशिक्षण कराया गया और हर्बल गुलाल बनाया गया और सभी कार्यकर्ताओ द्वारा यह बताया गया की यह हर्बल गुलाल हाथो से बनाया गया शुद्ध गुलाल है। अगर हम इस गुलाल का उपयोग करते है तो कई प्रकार के जो एलर्जी होते है गुलाल से उससे बचा जा सकता हैं । इस हर्बल गुलाल प्रशिक्षण में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री संस्कार चौबे, अतिंद्रा दीवान , प्रिंस गुप्ता , अरमान खान , आंशिक अग्रवाल , मुश्कान राय, सृजन केशरवानी, रितिका गुप्ता , प्रीति सिंग , दीपा साहू , आयुष प्रसाद, राजेश सिंग, अविनाश कुमार सिंग अंकिता विषकर्म , तृप्ति पटेल , तनिष्का, उत्सव, पृथ्वी, शवरभ , विद्यांशी, राकेश, स्वेता शर्मा, इन छात्रों द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *