तखतपुर सतनामी समाज ने की शरबत वितरण शामिल हुए जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडे जी…
खास खबर
कुलदीप सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
तखतपुर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मभूमि एवं तपो भूमि – गिरौदपुरी में भव्य मेला आयोजित किया जाता है सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता सुखदेव कुर्रे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेला पहुंचते हैं तथा तीन दिनों तक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। प्राकृतिक दृष्टिकोण से गिरौदपुरी चारो ओर से वनों से घिरा हुआ है, जिसके कारण सालभर यंहा दार्शनिको का आवागमन लगा रहता है….

इस पावन पर्व पर तखतपुर सतनामी समाज द्वार आने जाने वाले श्रद्धालुओं को शरबत वितरण किया गया इस अवसर पर जितेन पांडे ,टेकचंद कारडा, हरविंदर हुरा, मुकीम अंसारी, करीम कुरेशी, सुनील जांगड़े,राकेश डाहिरे,शशिकंत जांगड़े प्रदीप लहरे,सुखदेव कुर्रे, नरेंद ratre,रामेश्वर ,अखिलेश , धरम चतुर्वेदी,kk हिंडोरे,सतीश कुर्रे, नरेश गुरुजी, शैलेंन्द आहूजा, हेमंत, प्रकाश नवरंग, राहुल , आयुष , जितेंद राज, गोलू साहू, मोनू महादेवा,संदीप केनार, विनय, विक्की ,आदि समस्त समाज के बंधु उपस्थित रहे