दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, कतियापार क्षेत्र में मचा हड़कंप, विशाल आग की चपेट में आने से बच्चे और मां झुलसे ईलाज के दौरान दोनों की मौत

उपसंपादक पवन कुमार वर्मा

दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, कतियापार क्षेत्र में मचा हड़कंप, विशाल आग की चपेट में आने से बच्चे और मां झुलसे ईलाज के दौरान दोनों की मौत
बिलासपुर। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार कतियापारा, शिखा वाटिका के पास एक दो मंजिला मकान में शाम लगभग 6:45 पर आग लग गई।


आग लगी देख कर आसपास के लोगो में हड़काम मच गया , जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया, उनके पहुंचने से पहले ही लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिए थे पुलिस टीम के माजूदगी में रोमी, उसकी पत्नी और बेटे को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया जिसे इलाज के तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रोमी की पत्नी और बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। जबकि रोमी की हालत गंभीर बताया जा रहा है जब की हादसे के समय उसके पिता मुन्ना और भाई रोहित घर में नहीं थे। हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आशंका है कि घर में रखा 5 लीटर का तारपीन तेल का डिब्बा गिरने से आग लगी है।


पुलिस की प्रारंभिक जांच एवं आसपास के लोगों से पूछताछ में मकान मालिक रोमी कश्यप के द्वारा थिनर बनाने के लिए घर मे तारपीन तेल रखने के कारण आग तेजी से फैलने की जानकारी मिली है। विस्तृत निरीक्षण एवं जांच के लिए इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर को सूचित किया गया है।