MI vs CSK IPL 2024 : धोनी की तूफ़ानी पारी में मुंबई इंडियंस हुए डेर चेन्नई सुपर किंग ने 20 रन से जीता मैच

कुलदीप सिंह ठाकुर कि रिपोर्ट

MI vs CSK IPL 2024 : धोनी की तूफ़ानी पारी में मुंबई इंडियंस हुए डेर चेन्नई सुपर किंग ने 20 रन से जीता मैच

MI vs CSK IPL 2024 : आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया . मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कि इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए , महेंद्र सिंह धोने ने आखिरी चार गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए, इस दौरान धोनी ने 6,6,6,2 जड़े दिए.CSK ने MI को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में मात्र 186 रन ही बना पाए मुंबई इंडियंस के तरफ से सब से ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाया 105 रन मात्र 63 गेंदों मे

सीएसके के तरफ़ से ऋतुराज गायकवाड ने 69 रन 40 गेंद मे बनाया ,महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए.धोनी ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रन बना

उन्होंने लगातार 3 छक्के जड़े. मुंबई की ओर से आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. उन्होंने इस ओवर में 26 रन लुटा दिए.चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 चक्के लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. रचिन रवींद्र ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. डेरिल मिशेल 17 रन बनाकर आउट हुए.

MI vs CSK IPL 2024 मुंबई के लिए शेफर्ड ने 2 ओवरों में 33 रन दिए. पांड्या ने 3 ओवरों में 43 रन दिए. हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी लिए. श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी को एक-एक विकेट मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथिशा पथिराना 4ओवर मे मात्र 28 रन देकर 4विकेट लिया तुषार देशपांडे 1 विकेट 29 रन 4 ओवर में मुस्तफिजुर रहमान 1विकेट 55 रन 4ओवर मे चेन्नई सुपर किंग ने इस कड़ी मुकाबला को 20रनो से जीत लिया