One bharat national news

रायगढ़ वन मंडल के खरसिया रेंज के अंतर्गत आने वाले तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा पांच घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सकुशल कुआं से बाहर निकल आया. अभियान तो सफल रहा, लेकिन जिस तरह से नन्हें हाथी को कुएं से निकलने के बाद ग्रामीणों ने दौड़ाया, उससे लगता है कि वन विभाग को लोगों को जानवरों के प्रति जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है.

घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इलाके में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है. माना जा रहा है उसी दल का हिस्सा रहा हाथी का बच्चा पत्ता खाने के लिए पेड़ के पास गया और पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर घटना स्थल पहुंच गई.

जमीन की खुदाई कर कुएं से रास्ता बनाया गया, जिससे हाथी का बच्चा कुएं से सकुशल बाहर निकल जा सके. निकलते ही हाथी का बच्चा पहले जेसीबी चाल रहे की ओर दौड़ा , जिससे जेसीबी चालक डर गए और लोडर से उसे रोकने का प्रयास किय, रोकना का तरीका से हाथी के बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता था, शायद पहुंचा भी हो. इरादा गलत नहीं था पर रोकने का प्रयास किया इसके बाद ग्रामीणों ने डंडे लेकर हाथी के बच्चे को दौड़ाना शुरू कर दिया, जिस पर हाथी का बच्चा जंगल की ओर भाग गया.