पत्रकारों पर हमला करने वाले चार रेत माफियाओं को गरियाबंद पुलिस ने महज चंद घंटों के भीतर किया गया गिरफ्तार…

One bharat national news

पत्रकारों पर हमला करने वाले चार रेत माफियाओं को गरियाबंद पुलिस ने महज चंद घंटों के भीतर किया गया गिरफ्तार…

घटना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है

गरियाबंद। पत्रकारों पे हमला करने वाले चार रेत माफियाओं को पुलिस चंद घंटों में धर दबोचा मामला थाना राजिम क्षेत्र अंतर्गत पत्रकार प्रार्थी नेमीचंद बंजारे एवं उनके साथी जितेन्द्र सिन्हा, शेख इमरान, थानेश्वर साहु, आदी चक्रधारी के साथ झगड़ा विवाद एवं मारपीट करने की सुचना प्राप्त होने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(3),3(5) BNS Act का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया.मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी राजिम को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया था .जिसके परिपालन में थाना प्रभारी राजिम के द्वारा थाने में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश किया गया. पता तलाश दौरान चारों आरोपियों की रायपुर की तरफ भागने की सुचना पर तत्काल टीम रवाना किया गया. जहाँ आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार आरोपी


1)उत्तम भारती पिता स्व. आशाराम भारती उम्र 22 वर्ष। 2)मयंक सोनवानी पिता स्व. देवनाथ सोनवानी उम्र 19 वर्ष। 3)चंद्रभान बंजारे उर्फ भानु पिता ईतवारी राम उम्र 27 वर्ष साकिनान पितईबंद थाना राजिम जिला गरियाबंद।
4)शशांक गरड उर्फ शानु रॉव पिता दानी राम रॉव उम्र 23 वर्ष साकिन चंगोराभाठा रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *