नवरात्रि के सातवें दिन मां डिडेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों के उमड़े भीड़, लग रहे माता के जयकारे

One bharatnational News Malhar
नवरात्रि के सातवें दिन मां डिडेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों के उमड़े भीड़, लग रहे माता के जयकारे
Chaitra Navratri 2024: नवरात्र के सातवें दिन मां डिडेश्वरी के पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से हो रही है मां के दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा है

मां एक अनोखी रूप धारण कि हुई, तेज रोशनी की तरह मां का स्वरूप चमक रही मां कि इस रूप को देखने के लिए सुबह से ही भक्तों का भीड़ लगना शुरू हो गया है. प्राचीनकाल से ही देवी डिंडेशवरी के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु डिडेश्वरी मां के दर्शन के लिए मल्हार आते हैं मां डिंडेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
भक्तों में काफी उत्सव दिखती है

और मां भी अपने भक्तों को साक्षात दर्शन दे रही हैं ऐसा प्रतीत होता है कि मां अपने भक्तों के सभी दुखों को हर कर उन्हें सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करने के साथ साथ उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती है