बिलासपुर वासियों ने रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा राम नाम के नाम से गूंजे बिलासपुर

One bharatnational News

बिलासपुर में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया,  पूरे भारतवर्ष भर में सदियों से रामनवमी का त्योहार हर्ष उल्लास से मनाया गया है पर इस वर्ष पूरे भारतवर्ष में रामनवमी पर अलग ही उत्सव उमंग लोगों में देखने को मिला, प्रभु श्री राम को 500 वर्षों के पश्चात अयोध्या में अपने विराट मंदिर में स्थापित किए गए हैं

जिसका तेज प्रताप पूरे भारत देश में देखने को मिल रहा है इसी क्रम में बिलासपुर वासियों द्वारा राम जन्मोत्सव पूरे शहर में धूम दाम से भव्य शोभायात्रा निकाला गया , सभी भक्तों के मुख में एक ही नाम एक ही नारा जय श्री राम जय श्री राम, संपूर्ण बिलासपुर शहर राम नाम के गुंज से गूंजने लगा था, केवल बिलासपुर शहर ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा था

सुबह से ही लोग भगवा रंग में डूबे हुए नजर आए एक हाथ में झंडा और वस्त्र धारण किए हुए शहर के चारों दिशाओं में नजर आए, मुख में राम का नाम हाथों में झंडा शरीर में भगवारंग का वस्त्र धारण किए हुए राम जन्मउत्सव बड़ी ही धूमधाम से मना रहे थे जगह-जगह चौक चौराहा में रामलाल विराजे विराजे थे चैत्र नवरात्रि में पूरे 9 दिन तक सेवा का वातावरण बना रहा, आज नवरात्रि के अंतिम दिवस के दिन रामनवमी पर नगर के राम मंदिरों प्रांगण में से रामनवमी का भव्य शोभायात्रा निकाला गया

जिसमें हजारों लोग 1000 लोगों का उत्सव देखते ही बन रहा था दर्जनों की संख्या में डीजे गाड़ी, धूमल, ताशा, बैंड , भक्ति बाओ, संगीत मई, आदि गाडियों का अम्बर था सिटी के मुख्य मार्ग से होते हुए आगे बड़े,लोग नास्ते गाते झूमते नजर आ रहे थे मानो ऐसा लग रहा था जैसे बिलासपुर ही अयोध्या बन गया है राम लाल का दर्शन करने के लिए लोग अपने घरों से बाहर आ रहे थे पूरे शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा था