हनुमान जन्मोत्सव व हिन्दू शक्ति सेवा संगठन का स्थापना दिवस 23 अप्रेल को धूमधाम से मनाया जाएगा तामेश तिवारी

One bharatnational News Durg

हनुमान जन्मोत्सव व हिन्दू शक्ति सेवा संगठन का स्थापना दिवस 23 अप्रेल को पूरे छत्तीसगढ़ में  धूमधाम से मनाया जाएगा तामेश तिवारी संस्थापक हिंदू शक्ति सेवा संगठन दुर्ग

दुर्ग – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन का स्थपना दिवस 23 अप्रेल 2024 को है और उसी दिन हनुमान जन्मोत्सव भी है ।
ज्ञात हो कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन ही संगठन का स्थापना हुआ था और तभी से प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के दिन ही संगठन द्वरा पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर सभी जिला प्रखंडों में हनुमानजी जी जन्मोत्सव व संगठन के स्थापना दिवस को बढ़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है।


संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु हनुमान जी का जन्मोत्सव के दिन संगठन का स्थापना किया गया था जिसका उद्देश्य हिंदुत्व के लिए काम करने के साथ साथ समाज मे फैली हुई विकृति को भी दूर करना है , समाज को भय भ्रष्टाचार बेरोजगारी भुखमरी से मुक्ति दिलाना है हर हिन्दू समर्थ हो ऐसे उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संगठन की नींव रखी गई थी और इस दिशा में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे जी जान से लगे हुवे है और सफल भी हुवे है।


तिवारी ने कहा कि बहुत ही कम समय मे संगठन का विस्तार तेजी से हुआ व साथ ही संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओ द्वरा हिन्दू हित मे समाज हित में अनेको संतुष्टि पूर्वक कार्य किये है । संगठन के स्थापना दिवस के दिन संगठन के कार्यकर्ताओं को अपने अपने छेत्रो में सभी जिलों व प्रखंडों में प्रमुख प्रमुख स्थानों पर मठ मंदिरों में हनुमानजी जन्मोत्सव व संगठन के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्देश जारी किया गया है जिसमे झंडा वंदन का कार्यक्रम , शोभा यात्रा , व्याख्यान , झंडा वितरण , छोटे बड़े मंदिरों में भजन कीर्तन , महाआरती , भोग भंडारा करने व जरूरत मंदो की सहायता करने व श्रीमद्भागवत गीता रामायण आदि ग्रंथों को योग्य व्यक्ति को भेंट दे कर संगठन का स्थापना दिवस मनाने की बात सभी जिला प्रखंडों में कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिया गया है ।
वही दुर्ग जिला के जिला संयोजक गेंदलाल जोशी ने बताया कि

हनुमानजी जन्मोत्सव व संगठन के दिवस के अवसर पर जिला दुर्ग में भव्य आयोजन की तैयारी है जिसमे हनुमानजी का विधिवत पूजा अर्चना कर संगठन का झंडा वंदन किया जाएगा तत्पश्चात महाआरती , महाप्रसाद , व्यख्यान व भजन कीर्तन किया जाएगा व साथ ही शोभा यात्रा के रूप में शहर भ्रमण करते हुवे हिन्दू धार्मिक ग्रंथों जैसे रामायण , श्रीमद्भागवत गीता , शिव पुराण हनुमान चालीसा दुर्गा चालीसा आदि धर्म ग्रंथो का दान शहर के गणमान्य व्यक्तियों को भेंट दिया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *