One bharat national news
बिलासपुर । भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिलासपुर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर, बिलासपुर में आज दिनांक 08 नवम्बर 2024 भारत विकास परिषद् के द्वारा जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें शहर के प्रमुख स्कूल, कर्नल एकेडकमी कैरियर पांईट वर्ल्ड स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, सेजेश हिन्दी मिडियम स्कूल, सेजेश अंग्रेजी मिडियम स्कूल, सीता देवी स्कूल प्रयास पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
जिमसें वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कैरियर पाईट वर्ल्ड स्कूल, वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्रयास पब्लिक स्कूल इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सेजेश अंग्रेजी मिडियम स्कूल, कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान कैरियर पाईंट वर्ल्ड स्कूल एवं अन्य स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। जिसमें मुख्य अतिथि चन्द्र शेखर बाजपेयी, वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर व समाजसेवी अध्यक्षता बृजेश 1 तिवारी प्रांत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि पुर्णेन्दु भट्ट, रीजनल संयुक्त महासचिव मध्यक्षेत्र पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रांत संगठन मंत्री, पर्यवेक्षक अरुण परती, प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क, सचिव योगेश मुदलियार मंचासिन थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभाकर राव कोषाध्यक्ष, मनीष कश्यप, सुशांत यादव, सुनंदा तिवारी, वर्षारानी सिंह, भारती सिंह, सुनंदा तिवारी, संदीप साहू छवि लाल साहू, उर्वशी कौशिक, सरोज साहू, अन्य सदस्यगण व स्कूल के बच्चे भी उपस्थित थे। मंच का संचालन संस्कार प्रमुख डॉ गामिनी वर्मा ने किया व आभार प्रकट सचिव योगेश मुदलियार ने कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।