One bharat national news

बिलासपुर–रविवार की देर शाम को शहर के सिम्स अस्पताल रोड में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस आगजनी की घटना के बाद आस पास काफी हड़कंप मच गया था।वही इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।

आगजनी के घटना को लेकर विद्युत विभाग को स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल सूचित किया गया उसके बाद भी मौके पर तत्काल विद्युत विभाग की टीम नहीं पहुंची।जिसके कारण इस मार्ग मे आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतें भी हुई।लगभग आधे घंटे के बाद विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।जहा सिम्स के गार्ड भी इस आग को बुझाने में मदद करते नजर आए।बताया जा रहा की अचानक ट्रांसफार्मर में विद्युत का दबाव बढ़ने से ट्रांसफार्मर गरम हो गया और आग लग गई।वही आगजनी के बाद पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी।