सर्वधर्म मानव सेवा संस्था के द्वारा वन भोज एवं नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम.. कोटा कोरी डैम में हुआ संपन्न…

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर/सर्वधर्म मानव सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री नासीर अंसारी के आदेश अनुसार एंव कार्यकारी अध्यक्ष कमल दुसेजा के निर्देश अनुसार यूवा प्रदेश अध्यक्ष रमेश गोयल की सहमती से प्रदेश पदधिकारीयो के नेतृत्व में वन भोज एवं नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कोटा कोरी डैम बिलासपुर में हुआ संपन्न  इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमल दुसेजा ने अपनी संस्था के उद्देश्यों के बारे में चर्चा कर पदाधिकारीयो को संस्था के बारे में बताया गया प्रदेश युवा अध्यक्ष रमेश गोयल ने कहा हम एक परिवार है हम सभी मिल जुलकर काम करेगें हमारी संस्था एक चट्टान की तरह मजबुत होगी यह संस्था हम सब की संस्था है इस प्रकार अपने पदाधिकारी को  संबोधित कर उनके मन में उत्सव का विचार उत्पन्न किया 

इस कार्यक्रम में खासकर महिलायों एंव बच्चो में खुशी का माहौल देखने को मिल,

साथ ही साथ सभी पदधिकारीयो ने वन भोज का आनंद बडें  ही मज्जे से लिया

इस कार्यक्रम का मंच संचालन बेलतरा विधान सभा अध्यक्ष मनहरण केसरवानी ने किया तथा सभी का अभार प्रकट किया इस कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रदेश महासचिव रंजीत खनूजा प्रदेश महासचिव जयशंकर शुक्ला प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन वर्मा महिला जिला अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी सिंह जिला महासचिव सुखे लाल बर्मन जिला महासचिव नरेंद्र विश्वकर्मा
जितेंद्र कुमार हेरिडेनिल पार्षद शेख असलम सुरेश राठौर शैख नजीर संतोष पाण्डेय श्रीमती रजनी पांडे श्रीमती किरनजीत कौर उमाशंकर शुक्ल सावत राम ईश्वर साहू प्रदीप अग्रवाल श्रीमती सुनीता अग्रवाल श्रमति नंदनी हर्षमित खनुजा विजय दुसेजा मनोज कुमार साहू तथा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।