One bharat national news

बिलासपुर। नगर निगम चुनाव का माहौल शहर में अब पूरी तरह से बन गया है। सभी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी रण समर में जीत हासिल करने प्रचार – प्रसार कार्य में सुबह से शाम तक लगे हुए हैं। इस चुनावी समर में शहर के वार्ड नंबर 15 विकास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा यादव को जनता का प्यार स्नेह, आशीर्वाद एवं जनसमर्थन मिला रहा है अपने चुनाव कार्यालय से पूरी प्लानिंग के साथ जीत हासिल करने में अपनी टीम के साथियों के साथ मेहनत कर रहे हैं।

हीरा यादव के प्रचार में शामिल हुए पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा यदि हीरा यादव वार्ड 15 का पार्षद बनता है तो आपके विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और आपके बीच में ही रहेंगे

डोर टू डोर जनसंपर्क कर
वार्ड की जनता से मिल कर उनकी मूल भूत सुविधाएं के बारे में जानकारी देते हुएं प्रत्याशी हीरा यादव अपनी टीम के साथ डोर टू डोर मिल जुलकर बुजुर्ग ,बड़ों युवा से जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं वार्ड की जनता का भी कहना है कि हीरा यादव मंजे हुए राजनीतिक तजुर्बे के धनी व अत्यंत ही सरल सहज मिलनसार सहयोगी व्यक्ति के हैं। इनकी जीत से वार्ड का सर्वांगीण विकास होगा। जिसके लिए वे समर्पित भी रहेंगे। वहीं प्रत्याशी हीरा यादव का कहना है कि मुझे वार्ड की जनता से भरपूर सकारात्मक सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है।

इस बात की मुझे अत्यन्त ही खुशी है कि जीत के प्रति पूरी तरह से आशान्वित हूँ। वहीं पूरे शहर में कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बेहतर देखने को मिल रहा है। पूरे नगर निगम चुनाव में जीत दिलाकर शहर में भी कांग्रेस की निगम सरकार बनाने में बहुमूल्य योगदान देंगे, हीरा यादव के समर्थन में किए प्रचार अशोक अग्रवाल,बैजनाथ चंद्राकर,रामशरण यादव,बेदराम यादव,मनीष श्रीवाश,अनिल कश्यप, विनीत गुप्ता, हितेश बघेल,सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।