छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर.. जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत.. मौत के खबर से गांव में मचा हड़कंप …

One bharat national news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 9 लोगों की सनसनीखेज तरीके से मौत हो गई है इस खबर के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। खबर मिली है कि सभी ने कच्ची महुआ शराब का सेवन किया था ? जिसके बाद सभी की तबियत खराब होने लगी। मामले में पहली मौत बुधवार को हुई थी। और फिर शुक्रवार को 4 लोगों की एक साथ मौत हुई कुछ ग्रामीणों की हालत गंभीर है जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले आज हुई मौत पर अंतिम संस्कार के पहले ही एक ग्रामीण की लाश कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेजा है ताकि मौत की सही वजह का पता चल सके। शराब कहा से और कैसे आई पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

जानकारी मिली है कि बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में कुछ ग्रामीणों ने महुआ शराब का सेवन किया जिसके बाद ही एक एक कर सभी की तबियत अचानक खराब होने लगी आनन फानन में ग्रामीणों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात चार लोगों की जान जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इसके बाद अलग-अलग दिनों में अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। शुरुआत में मौतों को सामान्य माना गया, लेकिन जब शुक्रवार रात को एक साथ चार लोगों की जान गई, तब ग्रामीणों को शक हुआ कि इसकी वजह जहरीली शराब हो सकती है

जानकारी मिली है कि कि जहरीली शराब पीने से सरपंच के भाई रामु सुनहरे (39) की भी मौत हुई है। इसके अलावा देव कुमार उर्फ दल्लू पटेल (40 वर्ष), कन्हैया पटेल (60 वर्ष),बलदेव पटेल (58 वर्ष), शत्रुघ्न देवांगन (45 वर्ष), कोमल देवांगन (40 वर्ष), कोमल लहरे (58 वर्ष), बल्लू पटेल की मौत हुई है। मृतकों के परिजन सदमे में हैं, गांव में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *