दिल्ली में बीजेपी की बंपर जीत, आम के दो दिग्गज हारे कॉंग्रेस साफ़, बसपा दूर दूर तक नहीं…

One bharat national news

नई दिल्ली: 8 फरवरी 2025:

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है बीजेपी ने 48 सीटें पर किया कब्जे , वही आम आदमी पार्टी के हिस्से में आए सिर्फ 22 सीट ,क़रीब तीन दशकों से दिल्ली में चुनावी जीत का इंतज़ार कर रही भारतीय जनता पार्टी को आख़िरकार राज्य की सत्ता मिल गई है चुनाव में मिली जीत के बाद PM मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, मैं हर दिल्लीवासी को ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं भाजपा के वादों को लेकर लोगों के भरोसे का ऋणी हूं, विकास के रूप में इस ऋण को चुकाऊंगा,इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 11 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल भी चुनाव हार गए और मनुष्य सिसोदिया भी चुनाव हार गए  कांग्रेस का इस चुनाव में कोई भी सीट नहीं आई और बीएसपी दूर-दूर तक टक्कर में भी नहीं दिखाई दे रही थी तीसरे नंबर के लिए भी उसके कैंडिडेट फाइट में नहीं थे बड़ी संख्या में बीएसपी के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई है