One bharat national news
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महामृत्युंजय जप एवं उज्जैन, आंध्र प्रदेश के मदुरई में स्थित दिव्य मनोकामना स्तंभ के अनुरूप दुर्ग जिला के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी स्थापित के लिए भूमि पूजन किए जाएंगे

दुर्ग – बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर दुर्ग में 26 फरवरी महाशिवरात्रि को महामृत्युंजय जप यज्ञ का महा आयोजन किया जा रहा है जिसमे उज्जैन व आंध्रप्रदेश के मदुरई में स्थित दिव्य मनोकामना स्तम्भ के अनुरूप दुर्ग में भी महास्तम्भ बनाया जाएगा जिसका भूमि पूजन महाशिवरात्रि के दिन यज्ञ के संपन्नता के उपरांत भूमि पूजन किया जाएगा।
शिव सतरूपा बारह ज्योतिर्लिंग सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि को बढ़े धूमधाम से आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसके अनुरुप विश्व शांति व जन कल्याण हेतु मंदिर प्रांगण में महामृत्युंजय जप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शहर के सभी श्रद्धलुओं को सादर आमंत्रित किया गया है व साथ ही मनोकामना दिव्य ज्योति स्तम्भ का भूमि पूजन किया जाएगा।
वही मंदिर समिति के उपाध्यक्ष तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि महाशिवरात्रि की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है।
जिसमे प्रातः सुबह 8 बजे द्वादश ज्योतिर्लिंगों का सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा उसके उपरांत पूरे विधि विधान से महामृत्युंजय जप यज्ञ प्रारंभ होगा उसके उपरांत शाम 5 बजे दिव्य मनोकामना ज्योति स्तम्भ का भूमि पूजन किया जाएगा जो पूरे भारत मे उज्जैन व मदुरई में स्थित है और तीसरा स्थान दुर्ग का बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर होगा मनोकामना दिव्य स्तम्भ मनोकामना को पूर्ण करने वाली होगी जो आम लोगो के लिए ही नही पूरे दुर्ग व छत्तीसगढ़ के लिये एक गौरव की बात होगी।
मंदिर के प्रधानाचार्य प. सागर चौबे ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन प्रातः काल से पूरे विधिविधान से भगवान भोले नाथ का पूजन अर्चन किया जाएगा व सभी ज्योतिर्लिंग का सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा ततपश्चत महामृत्युंजय जप यज्ञ प्रारम्भ होगा जो शाम तक प्रारंभ रहेगा उसके उपरांत भूमि पूजन किया जाएगा व महाआरती व प्रसादी वितरण भी किया जाएगा।