One bharat national news

IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में आज भारत ने टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान पाकिस्तान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर रोक दिया।पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इस मैच में वनडे करियर का 51 वां शतक लगाते हुए 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गेंदबाजी में दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई, जिसे हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। बाबर 26 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 23 रन बना सके। इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक भी रन आउट हो गए। वह 26 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। रिजवान 77 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी फिर से लड़खड़ा गई। शकील भी 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप यादव और तैयब को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट
भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।
भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
कल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मुकाबला कल यानी सोमवार, 24 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच रावलपिंडी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच न्यूजीलैंड और भारत का होगा
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर विजयी आगाज किया था, जिसके बाद आज दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया उसे लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम की नजर 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच को जीतकर सेमीफाइनल के रास्ता को और भी मजबू बनाने के लिए ।