महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  रामपुर के त्रिलोकी शिव मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब…

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट


आपको बता दें,महाशिवरात्रि के अवसर पर रामपुर के त्रिलोकी प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। तड़के सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं, जो दिनभर जारी रहीं। जल, दूध, बेलपत्र और भस्म से श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया। भक्तों का मानना है कि इस पावन दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
विशेष श्रृंगार और भव्य आयोजन
वहीं मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन-कीर्तन और शिव तांडव स्तोत्र के पाठ से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
बता दें, एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने दुसरी तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस बल और स्थानीय लोगों के सहयोग से भीड़ को नियंत्रण व्यवस्था में रखा गया था जिस किसी प्रकार का भक्तजनों को तकलीफ ना हो
भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना
वहीं श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। मान्यता है कि इस दिन शिव जी की पूजा करने से समस्त कष्ट दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा आराधना कर भाव भक्ति में डूबे हुए नजर आए।