संगठित रूप से स्ट्राइकर से जुआ खिलाने वाले जुआ पर बेलगहना पुलिस ने कसा शिकंजा…

One bharat national news

बिलासपुर/ मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रहार अभियान अवैध स्ट्राइकर जुआ सट्टा खेलने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में  दिनांक 20.03.2025 को टीम गठित कर मुखबिर सुचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर गोटी से लोगों को हार जीत जुआ खिलाते हुए पाए गया बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर गोटी से लोगों को जुआ खिलाया जा रहा पुलिस ने चार आरोपीयो को गिरफ्तार कर 6400 रुपये नगद एकस्कर्पियो वाहन क्र CG 17 T 1305, तीन नग मोबाइल, एक लकड़ी का छोटा टेबल, एक सफ़ेद टावेल जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 6(ख) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112(2) BNS  की कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियो को 20.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे दिनांक 21.03.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जाता है। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप  भावेश शेंडे, ASi मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल, लारंग साय की विशेष भूमिका रही

नाम आरोपी –

1- यशवंत सोनी पिता रामप्रसाद सोनी उम्र 28 साल रतनपुर
2- जाकर अली पिता अजगर अली उम्र 45 वर्ष चाटीडीह सरकंडा

3- पवन श्रीवास पिता स्वर्गीय लव श्रीवास उम्र 38 वर्ष पता चाटीडीह सरकंडा
4-अजय पासवान पिता स्वर्गीय चंद्रमा पासवान उम्र 37 वर्ष पता टेगनमाडा चौकी बेलगहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *