One bharat national news

मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक कपड़ा दुकान में शुक्रवार की शाम भीषण आग लग गया। आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि आग की लपटों में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आप को बतादे की साड़ी कपड़ा दुकान नंदिश्वर शिव मंदिर के पास जोराहपारा मेन रोड के पास स्थित है जहां भीषण आग लग गई।आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। दुकान के अंदर बहुत अधिक मात्रा में साड़ी व कपड़े रखे हुए थे। इस भीषण आग में सब जलकर खास हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना से करीबन 20 लाख का माल जल कर खास हो गया। इस घटना से आसपास के दुकान संचालको में दहशत का माहौल है। इस तरह से भीषण आग ने सभी को डरा कर रख दिया है।

दुकान के अंदर से फटने की आवाज आयी थी दुकान के संचालक श्याम दंडवते ने बताया कि वे रात में 9 बजे अपना दुकान बंद करके घर चले गए थे। दुकान के बाहर कुछ लोग बैठे थे इसी बीच कुछ फटने की आवाज दुकान के अंदर से आया था जब लोगों ने पलट कर देखा तो आग की लपटे उठती नजर आयी। आग की सूचना मिलते ही 112 की टीम ने दमकल को बुलाया। देर रात तक कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया गया। करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है
