छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत..  गांव में शोक कि लहर…

One bharat national news

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत मालडोरी गांव में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई  , जहां दो बच्चे दोपहर आम के पेड़ के नीचे खेल रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।




मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सारिका कुंजाम (13 वर्ष) पिता रामकुमार कुंजाम और संदीप नेताम (14 वर्ष) पिता रुस्तम नेताम के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते थे और घर के समीप स्थित आम के पेड़ के नीचे खेल रहे थे।



गांव में छाया मातम
बारिश शुरू होते ही बच्चे संभल भी नहीं पाए थे कि अचानक बिजली गिरने से दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त कुल चार-पांच बच्चे पेड़ के नीचे मौजूद थे। दुखद रूप से, संदीप नेताम का छोटा भाई भी इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है। मृतक बच्चों के परिजन मेहनत-मजदूरी और किसानी से जुड़े हुए आदिवासी समुदाय से आते हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मातम का माहौल पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *