One bharat national news

छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा भाटापारा द्वारा बिलासपुर के गीतांजलि सिटी बहतराई में स्थित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें महासभा के सभी सदस्यों के उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम किया गया
सर्व प्रथम श्री सत्यनाराण जी की कथा एवम पूजा अर्चना किया गया ,तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण की छाया चित्र की पूजा एवम माल्यार्पण किया गया इसके बाद अतिथि द्वारा भवन का लोकार्पण कर प्रशाद वितरण किया गया
साथ ही अतिथि समाज प्रमुखों का गुलाल और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गोविंद यादव जी सम्मानित सभापति जिला पंचायत बिलासपुर थे उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज के विकास के लिए संगठित होकर रहने तथा शिक्षा पर जोर दिया,तथा नशामुक्ति अभियान के लिए समाज को एक नई दिशा दी,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हमारे छत्तीसगढ़ ठेठ वार यादव महासभा भाटा पारा के सम्मानित अध्यक्ष एवम जनपद पंचायत सिमगा के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी बड़े भइया श्री पुहुप राम यदु जी ने समाज कि एकता पर जोर दिया तथा उन्होंने कहा की समाज तब विकास करेगा जब हम एक होंगे और नसे से दूर रहेंगे,और सब को मिलजुल कर काम करने और रहने की सलाह दी ,

छत्तीसगढ़ ठेठ वार यादव महासभा के महासचिव और श्री गंगा प्रसाद यदू जी ने फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की बात कही साथ ही समय आने पर उस धन का सही उपयोग हो सके इस बात पर जोर दिया है
इस कार्यक्रम मै श्री सुख देव सिंह यादव,आलोक अग्रवाल,सुनील सोनकर,पार्षद,रानी शैलेश देवांगन पार्षद,राम प्रकाश साहू पूर्व पार्षद,व्यास नारायण यादव ,रघु यादव,मनोज यादव,भानु प्रकाश यादव,गोविद यादव,योगेश यादव,नरेश साहू गुरुजी,भानु प्रकाश यादव , संतोष यादव राजपंच,आंनद यादव राज पंच,अनिल यादव,नितिन यदु ओम प्रकाश यदु,मोनू यदु ,आदि सामाजिक प्रमुख उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार यादव द्वारा किया गया आभार व्यक्त गोविंद यादव द्वारा किया गया
