संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर। बिलासपुर के सेंदरी में यादव भवन में सर्व यादव महिला समाज के द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया सर्व यादव महिला मंडल द्वारा सावन तीज महोत्सव का भव्य आयोजन बाबा धाम की तर्ज पर हर्षोल्लास और धार्मिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सर्वप्रथम ईष्ट देवता श्री राधाकृष्ण एवं भगवान भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। सावन में राधा-कृष्ण के पारंपरिक झूले को फूल-मालाओं और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धा से राधा-कृष्ण की पूजा कर महिलाओं ने झूला झूलते हुए महोत्सव का आनंद उठाया। उसके बाद सभी ने महिलाओं ने एक-दूसरे को हरी चूड़ियां, मेहंदी और श्रृंगार का सामान भेंट कर परंपरा का निर्वहन किया। पारंपरिक हरी साड़ियों में सजी महिलाओं ने सावन के गीतों पर नृत्य किया और सौभाग्यवती होने तथा परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि महिलाएं विविध पकवान बनाकर लाईं और एक-दूसरे को प्रेम पूर्वक वितरित किया, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश प्रसारित हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीनू सुमंत यादव पूर्व सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ,अध्यक्षता श्रीमती हर्षलता यादव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता यादव प्रधान पाठक, श्रीमती संगीता यादव पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ श्रीमती इंदु यादव पार्षद रतनपुर, श्रीमती मालती यादव संरक्षक जिला सर्व यादव समाज बिलासपुर श्रीमती ममता यादव उपाध्यक्ष जिला सर्व यादव समाज बिलासपुर, श्रीमती संगीता यादव लमेर , सुश्री विजयालक्ष्मी यादव ,सुश्री राखी यादव , श्रीमती शीला यादव उपस्थित रहे साथ ही

सावन उत्सव में विभिन्न प्रकार के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें शिवानी यादव स्वाति यादव श्वेता यादव आरोही यादव द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया प्रज्ञा यादव द्वारा गीत हरे तीन पत्तों में क्या बल है जिसमें भोला मगन है प्रस्तुत किया गया । सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ सेंदरी द्वारा सुआ नृत्य का आयोजन किया गया साथ ही बुजुर्ग माताओं का सम्मान भी किया गया बुजुर्ग माता में विशेषकर बासन यादव ,कचरा यादव खोरबहरीन यादव ,लक्षन यादव , गायत्री यादव , बजरहीन यादव का विशेष श्रीफल और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया कार्यक्रम में लोफंदी गतौरी रमतला रतनपुर निरतु लोखंडी सकरी बहतराई सेमरताल विभिन्न गांव से आए यादव समाज की महिलाएं उपस्थित रही सावन उत्सव के कार्यक्रम में ,सावन सुंदरी का खिताब, श्रीमती सहोदरा यादव , श्रीमती सुमन यादव लोफंदी और तृतीय स्थान श्रीमती मंजू यादव लोखंडी रही, कार्यक्रम का संचालन सुश्री दुर्गा यादव पूर्व प्रदेश महासचिव सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ एवं आभार प्रदर्शन शिवकुमारी यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम में मीना स्वाति शशि रमशिला सतरूपा ललिता पिंकी रमा गुड़िया मनकुंवर ऊषा सत्यवती कंचन अनिता दुर्गा संतोषी जाना सभी महिलाओं सहयोग रहा ।