One bharat National news

बिलासपुर। नंदी व गौमाता के सरंक्षण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई व तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सावन के आख़िरी सोमवार को दोपहर 12 बजे कांवर यात्रा निकलेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व आमजनों की मौजूदगी रहेगी। यात्रा का समापन यदुनंदन नगर स्थित महादेव के मंदिर में महादेव व नंदी में जलाभिषेक के साथ होगा। जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में कांग्रेसजन गौमाता के संरक्षण व संवर्धन को लेकर शपथ लेंगे।

नेशनल व स्टेट हाईवे के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर रोजाना गोवंश दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। नेशनल हाईवे की स्थिति और भी भयावह है। भारी वाहनों की चपेट में आकर गाेवंशों की मौत हो रही है। सड़क दुर्घटना में गोवंशों की हो रही मौत ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को विचलित कर दिया है। गोवंशों की सुरक्षा और संवर्धन को लेकर अभियान छेड़ दिया है। दो दिन पहले मोपका में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक के तुरंत गोमाता की पूजा व आरती के बाद सभी कांग्रेसजनों की मौजूदी में गो संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई। अभियान को आगे बढ़ाते हुए विजय केशरवानी ने अब नंदी व गौमाता संरक्षण के लिए कांवर यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय में तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी भी बराबर की सहभागिता निभाते नजर आ रही है। यही कारण है कि सोमवार को तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दोपहर 12 बजे से पांच किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा निकलेगी।
बछेरा तालाब से जल लेकर निकलेंगे
तिफरा स्थित थोक फल व सब्जी मंडी के पीछे गोठान से यात्रा की शुरुआत होगी। गोठान में गौमाता की पूजा अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत होगी। पूजा अर्चना के बाद कांग्रेसजन व आमजन बछेरा तालाब जाएंगे। बछेरा तालाब से जल लेकर हर-हर महादेव की जयघोष के साथ गौमाता व नंदी के संरक्षण का संदेश देते कांवर यात्रा की शुरुआत करेंगे। कांवर यात्रा के लिए तिफर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। तिफरा मुख्य मार्ग से होते हुए यात्रा यदुनंदन स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी। शिव मंदिर व नंदी व महादेव में जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक के साथ ही नंदी व गौमाता के सरंक्षण के लिए शपथ लेंगे। इसी के साथ संरक्षण का अभियान शुरू हो जाएगा।