संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

जन्माष्टमी को लेकर पूरे प्रदेश सहित आस पास के हर क्षेत्र में लोग कृष्ण जी की भक्ति में लीन नजर आए हर तरफ भगवान कृष्ण के नारे से गूंज रहे थे,ज्ञात हो कि शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

साथ ही पुरें शहर में मटकी फोड़ ,मलखम्भ प्रतियोगिता आयोजन सहित राधा कृष्ण जी को लेकर विभिनम तरह के आयोजन हुए,साथ ही नगर के विभिन्न स्कूलों में मोहल्लों में मंदिरों में राधा-कृष्ण बने बच्चो ने सभी के मनो को मोह रखा था सभी के मुख में राधे कृष्णा राधे कृष्णा का नाम था

इसके अलावे बच्चे घरों में भी राधा कृष्ण के रूप में आकर्षक ढंग से सजकर सभी के मन को मोह लिया था,दिनभर सोशल मीडिया में भी विभिन्न रूपो में बच्चे छाए रहे..

इसी क्रम मे स्कूल चौक चिंगराजपार आई एच डीपी आवास में रहने वाले बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के लिए आकर्षक झूला बनाया और उस पर भगवान श्री कृष्ण को झूला भी झुलाया,साथ ही बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर रूप लिए विभिन्न कथाओं को वर्णित किया, जिसमें बताया गया कि श्रीकृष्ण बचपन में कितने नटखट थे,कृष्ण के रूप में बने नित्यांश वर्मा, राधा के रूप में सजे उशिका वर्मा ने सभी के मनो को मोह लिया था