One bharat national news

मोबाइल लूट के आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफ्त में ट्रेन के दरवाजा के पास खड़े यात्री के हाथ में डंडा मारकर मोबाइल लुट की वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल के अतिरिक्त 06 और मोबाइल बरामद

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
नाम आरोपी :- 1. प्रवीण कुमार यादव पिता बरातु यादव उम्र 20 साल पता शांति विहार कॉलोनी महमंद थाना तोरवा बिलासपुर 2. अखिलेश दास पिता शिवदास मानिकपुरी उम्र 21 साल पता हेमू नगर चंदन पान ठेला के पास थाना तोरवा 3. अंकुश ललपुरे पिता दुर्गेश ललपुरे उम्र 21 साल पता हेमू नगर थाना तोरवा बिलासपुर 4.निकेश यादव पिता किशन यादव उम्र 20 साल पता शंकर नगर यादव मोहल्ला थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़

विवरण :मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.09.2025 को प्रार्थी मेहंदी हसन निवासी रूहीमारी, भगवान गोला मुर्शिदाबाद ,पश्चिम बंगाल खाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.09.2025 को सुबह ट्रेन से रायपुर आ रहा था कि बिलासपुर स्टेशन से पहले ब्रिज के पास कुछ लोग खड़े थे प्रार्थी ट्रेन के पास खड़ा होकर मोबाइल देख रहा था ट्रेन आउटर में काफी धीरे हो गई कि उन लोगों ने प्रार्थी के हाथ में डंडा से मारा जिससे उसके हाथ में मोबाइल नीचे गिर गया कर से ट्रेन से कूद कर पकड़ने का प्रयास किया किंतु वह नीचे गिर गया जिससे उसे चोट आ गई कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 430/2025 धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए मोबाइल को बरामद करने के निर्देश दिए गए
टीम गठन कर अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो प्रार्थी के साथ मिलकर के आरोपियों की पता तलाश की जा जाकर आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल के अतिरिक्त पूर्व में यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर लूटे गए 06 नग मोबाइल कीमती करीब 1 लाख बरामद किए गए है । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।