नवरात्रि व दशहरा,जलसा गरबा डांडिया में सुगम यातायात के लिए बिलासपुर पुलिस ने जारी किया ट्रेफिक एलर्ट…

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट


बिलासपुर पुलिस ने सभी नागरिकग
से यातायात निर्देशो का अनुसरण करने को कहा है जिसे यातायात अच्छी तरह से चल सके
🔹गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल न्यूव रिवर व्यू
पार्किंग स्थल-
1.लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर,
2.हैप्पी स्ट्रीट,
3.बाजपेई मैदान ,
4.कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग,
5.राम सेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन न्यूव रिवर व्यू मार्ग,
6.फुटबॉल ग्राउंड इत्यादि।
🔹जलसा गरबा डांडिया साइंस कॉलेज
पार्किंग स्थल- खेल परिसर सरकंडा रोड

🔹पंखिड़ा गरबा डांडिया सी पी आई हाई कोर्ट रोड
पार्किंग स्थल-
1.सी पी आई परिसर,
2.बोदरी मार्ग,
3.जीवन विहार मार्ग आदि


उक्त सभी जगह कल 24.09.25 को शायं कालीन 07:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक डांडिया गरबा और माँ दुर्गा दर्शन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी अतः इन मार्गों में यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही जावें, निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ी करें, पंडाल परिसर में कही भी वाहन को प्रवेश न करें, एंट्री और एक्जिट मार्ग में ही चलें, जिससे दर्शनार्थियों को सहजता पूर्वक प्रतिमा का दर्शन हो सके और आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़ेजन हीत में जारी बिलासपुर पुलिस आदेशानुसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *