नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपी को कठोर कारावास से हुए दंडित..एनडीपीएस एक्ट के उत्कृष्ट विवेचकों को किया गया सम्मानित…

One bharat national news

बिलासपुर जिले में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को दंडित कराने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपीगण कठोर कारावास से हुए दंडित

एनडीपीएस एक्ट के उत्कृष्ट विवेचकों को किया गया सम्मानित

माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट द्वारा प्रकरणों के विचारण उपरांत निम्नलिखित आरोपियों को कठोर कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया—


1. अजीत साहू पिता श्याम साहू, निवासी गढ़ी थाना कोतमा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) → 15 वर्ष का कठोर कारावास
2. घनश्याम साहू पिता रामभजन साहू, निवासी गढ़ी थाना कोतमा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) → 15 वर्ष का कठोर कारावास
3. जोगनी कुर्रे पति छन्नू कुर्रे, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
4. अक्षय कुर्रे पिता छन्नू कुर्रे, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
5. मनीषा टंडन निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
6. प्रमोद ध्रुव पिता मेहत्तर ध्रुव, निवासी मगरपारा थाना सिविल लाइन → 4 वर्ष का कठोर कारावास
7. छोटू उर्फ अख्तर पिता नूर अली, निवासी बॉम्बे आवास बंधवापारा थाना सरकंडा → 10 वर्ष का कठोर कारावास
8. मोहम्मद जाहिद पिता मोह. सोहेल, निवासी तालापारा थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
9. अजय वर्मा पिता रामरतन वर्मा, निवासी सीपत थाना सीपत → 4 वर्ष का कठोर कारावास
10. मुकेश साहू पिता कमलेश साहू, निवासी कोटा थाना कोटा → 4 वर्ष का कठोर कारावास

विवरण

इन प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना एवं सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों—उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू—को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह, बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाइन में स्वयं उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि इन पुरस्कारों को संबंधित विवेचकों की सर्विस बुक में अंकित किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *